दक्षिण कोरिया में पहली से 12 अगस्त तक होगा 25वां उत्सव
आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा। दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय जंबूरी में प्रदेश से 10 प्रतिभागी भाग लेंगेे। 25वीं स्काउट जंबूरी का आयोजन पहली से 12 अगस्त तक दक्षिण कोरिया गणराज्य में किया जाएगा। इन स्काउट्स एंड गाइड में कांगड़ा से सात छात्र सत्यम धीमान, केतव सोढ़ी, अनिता धीमान, निपुण शर्मा, हर्षित, अंश प्रधान, वाणिक पंडित, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां से तथा एक वयस्क लीडर कर्ण ठाकुर कला अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 53 मील रजियाना कांगड़ा, एक रोवर बलबीर सिंह जिला मंडी से व एक रेंजर अंकिता ठाकुर जिला कुल्लू से दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में पूरे भारत से 384 प्रतिभागी भाग लेंगे तथा पूरे विश्व भर से 172 स्काउटिंग संगठनों से 50 हजार से अधिक स्काउट्स भाग लेंगे। इस 25वीं जंबूरी की थीम ड्रा योर ड्रीम रखी गई है, जिसके अनुसार स्काउटिंग आंदोलन के युवाओं की इस विश्व स्तरीय जंबूरी के अपने स्वयं के उत्सव में तथा अपने सपनों के विकसित करने की इच्छा व्यक्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। जंबूरी में विश्व स्तरीय एकीकरण का परिचय दिया जाता है।दुनिया भर के स्काउट्स इस कार्यक्रम में आकर विभिन्न प्रकार की साहसिक, सतत विकास के लक्ष्य के साथ-साथ मानसिक एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों का आनंद उठाते हैं।
विश्व स्काउट जंबूरी युवाओं के लिए विश्व भर के सबसे बड़े आउटडोर शैक्षिक कार्यक्रमों में से एक है। डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा, राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश एवं उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश एवं राज्य मुख्यालय के अन्य सभी पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को ढेरों शुभकामनाएं दी और सभी प्रतिभागियों से कहा कि भारत की वसदेव कुटुंबकम का संदेश स्काउटिंग के माध्यम से विश्व भर में पहुंचाएगी। यह कार्यक्रम 172 देशों के 14 से 17 वर्ष की आयु के स्काउट्स को आयोजित किया जाता है।