आवाज़ ए हिमाचल
25 अगस्त । विश्व बैंक ने तालिबान शासन में महिलाओं के बदतर हो रहे हालात की चिंताओं के बीच अफगानिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता पर रोक लगा दी है। विश्व बैंक की प्रवक्ता मर्केला बेंडर के अनुसार अफगानिस्तान के हालात और देश के विकास परिदृश्य विशेषकर महिलाओं पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर हम लोग काफी चिंतित हैं।
हमने अफगानिस्तान को बैंक की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता को फिलहाल रोक दिया है। हम अपनी नीतियों और प्रक्रियाओं के तहत अफगानिस्तान में बन रही परिस्थितियों पर नजर बनाने के साथ ही उसका आंकलन भी कर रहे हैं।
विश्व बैंक अफगानिस्तान के हालात को लेकर लगातार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और विकास साझेदारों के संपर्क में है। कहा कि हम अफगानिस्तान में विकास कार्यों को गति किस तरह से दे सकते हैं और वहां के लोगों की किस प्रकार सहायता कर सकते हैं इसको लेकर अपने साझेदारों के साथ सभी तरह की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।