विश्व कप की तैयारी को लेकर कन्नी काट रही हिमाचल सरकार, 7 से मैच शुरू पर सड़कों के हालात जर्जर

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

विक्रम सिंह, धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एकदिवसीय विश्वकप के मैचों के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की ओर से तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की टीमों के साथ ग्राउंड एवं पिच कमेटी के सदस्य भी धर्मशाला पहुंच गए हैं।

वहीं, स्थानीय स्तर पर तैयारियों की बात करें तो यहां पर तैयारियां अभी तक बैठकों में ही दिख रही हैं। हाल ही में जिला प्रशासन ने बैठक करके सभी विभागों को चुस्त-दुरुस्त किया है और जरूरी दिशानिर्देश भी दिए हैं। बावजूद इसके अभी तक शहर की सड़कों की हालत नहीं सुधर सकी है। एक विभाग दूसरे पर तो दूसरा तीसरे पर बात डालकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। वर्षा के कारण कई काम अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। वहीं स्टेडियम मार्ग को केबल डालने के लिए खोदा जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग नगर निगम धर्मशाला तो नगर निगम धर्मशाला लोक निर्माण निर्माण विभाग पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए यहां पर महत्वपूर्ण व अति महत्वपूर्ण लोग भी पहुंचते हैं। ऐसे में अव्यवस्थित शहर व मूलभूत सुविधाओं की परेशानी से आयोजकों की दिक्कतें व चिंताएं बढ़ेंगी। जहां सड़कें बदहाल हैं, वहीं फुटपाथ व स्ट्रीट लाइट की हालत भी सही नहीं है।

पैवेलियन से लेकर स्टेडियम तक की सड़क पर उगी झाड़ियों को कटवाने का काम तो लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ सड़कें ऐसी हैं जहां पर गड्ढे हैं और केबल डालने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। केबल डालने के लिए खोदी जा रहीं सड़कें कई जगह स्ट्रीट लाइट की केबल डालने के लिए सड़कों को रात को खोदी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *