विवेक इंटरनेशनल स्कूल बद्दी में मनाया सुशासन दिवस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

        शांति गौतम ( बीबीएन )

 24 दिसंबर । विवेक इंटरनेशनल स्कूल बद्दी में 24 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी गई। प्रथम तथा द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई तथा बच्चों से उनके जीवन के बारे में कुछ प्रश्न पूछकर एक लघु प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। कक्षा तीसरी से छठी तक के विद्यार्थियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा रचित कविताओं का गायन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। चौथी कक्षा की हिमांशी ने बाजपेयी द्वारा रचित कविता ‘कदम मिलाकर चलना होगा,

चौथी कक्षा के ही आदर्श ने ‘गीत नया गाता हूँ’ कविताओं का पाठन किया। किधर चमकेगा दिनकर’ ‘लोह पुरुष की ऐसी छवि’ ‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं’ और ‘परिचय’ जैसी कविताओं के गायन से स्कूल गूँज उठा। सातवीं तथा आठवीं कक्षा के छात्रों ने ‘एक मजबूत सुशासन जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें उन्होंने अटल जी की शासन शैली,सूचना प्रौद्योगिकी और पोखरण परमाणु परीक्षण के क्षेत्र में उनकी पहल पर चर्चा की। क्रिसमस डे सेलिब्रेशन के उपलक्ष में नर्सरी से 11वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया।

प्रथम कक्षा के छात्रों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए रैंप वॉक किया। । दूसरी कक्षा के छात्रों ने अंग्रेजी नव वर्ष कैलेंडर तैयार किया। कक्षा के छात्रों ने मोतियों, पत्थरों, ऊन आदि का प्रयोग करते हुए हस्तनिर्मित मालाएँ तैयार कीं। छठी कक्षा के नए साल के कार्ड बनाए। 11वीं कक्षा के छात्रों ने आस्था, आशा और प्रेम के गुणों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। 2021 को विदा करने और 2022 का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए छात्रों द्वारा एक उत्सव भरा माहौल तैयार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *