आवाज ए हिमाचल
07 जुलाई । हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 की बंदिशों में कुछ और रियायतें देने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट बैठक में सभी सामाजिक, अकादमिक, मनोरंजन, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों सहित विवाह एवं अन्य समारोहों में लोगों की उपस्थिति की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। अब इंडोर या बंद जगहों में होने वाले समारोहों में कुलक्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।
इससे पहले यह शर्त 150 लोगों की थी। जबकि खुले स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मैदान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी। अभी अधिकतम सीमा 250 थी। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को वर्तमान में दिए जा रहे अतिरिक्त मानदेय को 2000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। इससे राज्य की लगभग 7964 आशा कार्यकर्ता लाभान्वित होंगी।