आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक गलोड़ तहसील के तहत लहड़ा पंचायत में महिला ने ससुराल में फंदा लगा लिया। पति निजी कंपनी में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि महिला का एक तीन वर्षीय बच्चा भी है।
सूचना मिलने के बाद हमीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू की। फोरेसिंक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।