विमुक्त रंजन की ट्रांसफर,खुशाल चंद शर्मा होंगे कांगड़ा के नए SP,26 IPS व तीन HPS के तबादले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

     ब्यूरो,शिमला

17 अगस्त।हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 26 आईपीएस व तीन एचपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सरकार की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर और बद्दी को नए पुलिस अधीक्षक मिले हैं।

वहीं हाल ही में बहाल हुए गौरव सिंह को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू सीआईडी शिमला लगाया गया है। हिमाचल सरकार के विशेष सचिव गृह राकेश शर्मा की ओर से आईपीएस व एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।आईपीएस अधिकारी विमुक्त रंजन को कमांडेंट पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना, मोहित चावला एसपी बद्दी, डॉ. वीरेंद्र सिंह तोमर कमांडेंट पांचवीं आईआरबी बस्सी, रंजना चौहान एसपी लोकायुक्त शिमला, अंजुम आरा एसपी राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, ओमापति जम्वाल एसपी सिरमौर, रोहित मालपानी एसपी साइबर क्राइम(सीआईडी) शिमला, डॉक्टर खुशाल चंद शर्मा एसपी कांगड़ा, दिवाकर शर्मा एसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह, गौरव सिंह एसपी ईओडब्ल्यू( सीआईडी) शिमला, मोनिका भुटुंगुरु एसपी शिमला, डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन एसपी एसआईयू  राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, अभिषेक यादव कमांडेंट  एचपी सशस्त्र पुलिस बल जुन्गा और आईपीएस अधिकारी आकृति को एसपी हमीरपुर लगाया गया है।

इसी तरह आईपीएस अधिकारी अशोक रतन को एसपी किन्नौर, सृष्टि पांडे एएसपी कांगड़ा, विवेक कुमार एएसपी मंडी, चारू शर्मा एसडीपीओ राजगढ़(सिरमौर), इम्मा अफरोज एसडीपीओ अंब, मयंक चौधरी एसडीपीओ सलूणी, अभिषेक एस. एसडीपीओ नूरपुर, अमित यादव एसडीपीओ नालागढ़, संजू राम राणा एसपी बिलासपुर, वीरेंद्र शर्मा एसपी सोलन, पदमचंद  एसपी क्राइम( सीआईडी) शिमला, संदीप कुमार धवल सहायक पुलिस महानिरीक्षक टीटीआर शिमला, भीष्म ठाकुर डीएसपी(एलआर) पुलिस मुख्यालय और शेर सिंह को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी हमीरपुर तैनात किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *