आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसम्बर। नागरिक अस्पताल सरकाघाट के भवन पर जलशक्ति विभाग का टैंक गिर गया। रात को हुए इस हादसे में अस्पताल के पुराने भवन का एक कमरा जो कोविड वार्ड बनाया गया था, पूरी तरह से तबाह हो गया और अस्पताल में दाखिल रोगियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि उक्त कमरे में कोई भी नहीं था। मरीज़ों और उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया और वे अपने सामान सहित अस्पताल के आंगन में पहुंच गए।अस्पताल के पुराने भवन के पीछे 12 करोड़ रुपये की लागत से एक नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है और इस भवन के निर्माण के लिए अस्पताल के साथ लगती पहाड़ी की खोदाई की गई थी। लेकिन खोदाई दो वर्ष पहले हुई थी और पहले वाला ठेकेदार काम छोड़कर चला गया है और नए ठेकेदार को निर्माण कार्य का टेंडर जारी किया गया था और निर्माण कार्य भी जोरों से चल रहा था। लेकिन इस टैंक और पहाड़ी की दरकती ज़मीन की ओर किसी ने भी कोई खास तवज्जो नहीं दी।
हालांकि अस्पताल के ऊपर निर्मित टैंक के गिरने का अंदेशा सभी को था। लेकिन ठेकेदार द्वारा अपना काम जारी रखा गया और इस टैंक को गत दिन उस समय खाली कराया गया जब यह नीचे की ओर दरकने लगा। टैंक को खाली करवा कर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल बंद होने पर अपने घरों को चले गए तथा आपातकालीन डयूटी पर तैनात स्टाफ ही अस्पताल में मौजूद था। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएल वर्मा ने बताया कि उन्हें हादसे के समय ही सूचना मिली थी और उन्होंने सबसे पहले रोगियों और उनके तीमारदारों की सुरक्षा की। उनके अनुसार अस्पताल का एक कमरा बुरी तरह से नष्ट हो गया है और उन्होंने घटना बारे उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है।