आवाज ए हिमाचल
12 जनवरी।विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि भोरंज में सोमवार को लोहड़ी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसमें उपमंडल प्रशासन के अलावा स्थानीय संस्थाएं भी सराहनीय योगदान दे रही हैं।
विधायक ने रविवार को मिनी सचिवालय परिसर का दौरा करके उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।उन्होंने कहा कि भोरंज में लोहड़ी उत्सव को धूमधाम से मनाने की परंपरा आरंभ की जा रही है। इससे हमारी समृद्ध लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित होगा और नई पीढ़ी भी हमारी सांस्कृतिक परंपराओं से रूबरू होगी।स्थानीय लोगों से लोहड़ी उत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि इस उत्सव में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार इशांत भारद्वाज पहाड़ी गानों से भरपूर मनोरंजन करेंगे।
उधर , एसडीएम भोरंज शशि पाल शर्मा ने बताया कि विधायक सुरेश कुमार सोमवार शाम को पांच बजे मिनी सचिवालय भोरंज में लोहड़ी उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार इशांत भारद्वाज होंगे।