आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
9 फरवरी। विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड सदर के विभिन्न ग्राम समूहों की पेयजल योजना के स्त्रोत संवर्धन के अंतर्गत बलग के घाट में लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हो रही उठाउ पेयजल योजना का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने ईमानदारी के साथ काम करते हुए राजनीति के नए मापदंड स्थापित किए हैं तथा सभी के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र सदर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को किया है।
उन्होंने कहा कि लोगों की पेयजल समस्या दूर करने के लिए क्षेत्र की 11 पंचायतों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत 11 करोड़ की राशि खर्च कर लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके अंतर्गत बलग के घाट तक पाइपें लगाई गई है। इस योजना के अंतर्गत 55 लाख की राशि व्यय कर मुख्य पाइप लाइन बिछाई जाएगी और 15 लाख से पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा तथा 5.50 लाख से 48 हजार लीटर क्षमता के टैंक का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोलडैम पेयजल योजना पर 66 करोड़ खर्च कर पूरा कर दिया गया है तथा क्षेत्र की एक लाख की आबादी इससे लाभान्वित हो रही है। इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के लिए द्रौबड़ को एक अलग पंचायत बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड की 12 करोड़ 16 लाख रुपए की सहायता से सोलग जोरासी सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए वन विभाग की मंजूरी मिल चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से बिलासपुर में 450 करोड रुपए की लागत से कृत्रिम झील का निर्माण किया जाएगा जिसकी डीपीआर बना कर केन्द्रीय जल आयोग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि नड्डा जी के सहयोग से पंद्रह सौ करोड रुपए की लागत से बिलासपुर में एम्स के निर्माण से बिलासपुर के विकास को नए आयाम तक पहुंचा दिया गया है। बिलासपुर में 150 करोड़ रुपए की लागत से बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया है जिसकी कक्षाएं 16 नवंबर से बदला में आरंभ कर दी गई है। बंदला को पैराग्लाइडिंग के लिए विकसित किया गया है तथा वहां के लोगों को अब होमस्टे योजना का लाभ भी मिल रहा है। सुभाष ठाकुर ने 6 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत घर धार टटोह तथा 3 लाख रुपए से निर्मित चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने धार टटोह में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि धार जेरख गांव में उठाऊ सिंचाई योजना के लिए 3 करोड़ 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया गया है तथा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने सामुदायिक भवन परनाली के निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपए, परनाली सड़क को चैड़ा करने तथा मरम्मत के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने नाली चंगर को भी 1 लाख रुपये देने की घोषणा की, बलग का घाट में वर्षा शालिका के निर्माण की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि नवनिर्मित ग्राम पंचायत दरोबड़ के पंचायत भवन के निर्माण के लिए 35 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इसके अतिरिक्त महिला मंडल को भी 20 हजार अपनी निधि से देने की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने 2.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत दरोबड़ के बलग के घाट से बाबा बालक नाथ मंदिर सड़क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने भी लोगों को संबोधित करते हुए विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, सदर पंचायत समिति अध्यक्ष सीता धीमान, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, ग्राम पंचायत समिति सदस्य हरनोडा अशोक शर्मा, उप प्रधान ग्राम पंचायत दरोंबन पीसतू राम, प्रधान ग्राम पंचायत धार जेजवीं सुंदर राम, प्रधान ग्राम पंचायत धार टटोह सुंदर राम, उप प्रधान अमर नाथ, पूर्व प्रधान पंजगाईं सुशील शर्मा, बंदला प्रधान सतीश, जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला, खंड विकास अधिकारी विनीत शर्मा, बामटा पंचायत के पूर्व प्रधान बलदेव सहित विभिन्न गांव के लोग भी उपस्थित रहे।