आवाज़ ए हिमाचल
संदीप महाजन, सिहुंता। अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम में संयुक्त सचिव सुनील कुमार बर्णवाल के नेतृत्व में टीम ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने से हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। इसके उपरांत खंड विकास अधिकारी कार्यालय चुवाड़ी में ज़िला अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई।
इस बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने प्रस्तुतीकरण द्वारा भटियात में आपदा से हुए नुकसान का ब्यौरा रखा।
इसके उपरांत अंतर मंत्रालय की केंद्रीय टीम ने चुवाड़ी और ककरोटी पहुंचकर भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से राहत शिविरों में रह रहे आपदा प्रभावित लोगों से वास्तविक स्थिति की जानकारी हासिल की। टीम ने गांव, सड़कों समेत विभिन्न परियोजनाओं को हुई क्षति का जायजा लिया। आपदा प्रबंधन के उच्च अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों का युद्धस्तर पर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर केंद्रीय सहायक सचिव व्यय विवेक केवी, केंद्रीय जल आयोग (शिमला) से निदेशक पीयूष रंज व हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक एवं विशेष सचिव सुदेश मोख्टा और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।