विधायक रीना कश्यप ने कोटला बागी को दी 27 लाख रूपये की सौगात

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
               गोपालदत्त शर्मा (  राजगढ़  )
08 अक्तूबर। पच्छाद विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है इसके लिए लगातार प्रयास जारी है यह बात स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़  विकास खंड की ग्राम पंचायत कोटला बागी मे एक जनसभा को संबोधित करते हुये कही रीना कश्यप ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के शासनकाल में पच्छाद विधान क्षेत्र का चंहुमुखी एवं समग्र विकास हो रहा है और प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के एक समान व समग्र विकास के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं । ताकि समाज के हर वर्ग का विकास हो सके रीना कश्यप ने कहा कि,
उनकी प्राथमिकता पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके को सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य ,पेयजल,जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए वे कृत संकल्प है और इसी कड़ी मे पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों  रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं।और जल्द ही पच्छाद विधानसभा क्षेत्र जल्द ही प्रदेश में आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा इस मौका पर उन्होंने 4 लाख 50 हजार रूपये से बनी 5 कि मी लंबी सरेटी जालग सडक ,1 लाख 50 हजार रूपये से बनी डेढ किमी लंबी चघेल शलेच नाला सड़क , 1 लाख रुपये की लागत से बनी दो किमी लंबी धनिया सैर से द्राबला सड़क  2,
लाख रुपये से बनी 1 कि मी लंबी जघेड़ नाला से विजड की सैर सडक का लोकार्पण किया। और इसके साथ साथ इस मौका पर जालग मे पंचवटी पार्क के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये ,धनिया खंड से द्राबला संपर्क मार्ग की मुरम्मत के लिए 2 लाख रुपये ,जालग घाटी से डाडू की टीर सड़क की मुरम्मत के लिए 50 हजार रुपये ,शलैच में कला मंच के निमार्ण के लिए 5 लाख रुपये ,मुख्य सड़क से जगेहड़ की सैर सडक के लिए 2 लाख रुपये, सामुदायिक भवन सगराटा के निमार्ण के लिए 2 लाख रुपये ,सामुदायिक भवन जालग के निमार्ण के लिए 2 लाख रुपये
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी मे खेल मैदान की सुरक्षा दिवार के लिए 15 लाख रुपये करेई नाला से मुख्य सड़क के संपर्क मार्ग के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की इससे पहले कोटला बांगी पंहुचने पर स्थानीय लोगो ने विधायक का जौरदार स्वागत किया और उन्है शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौका पर विधायक के साथ पंचायत समिति राजगढ़ की चैयरमैन सरोज शर्मा सहित भाजपा के दर्जनो नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे । पंचायत प्रधान सुभाष ठाकुर ने विकास योजनाओं के लोकार्पण व घोषणाओं के लिए विधायक व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *