आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
30 नवंबर। प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार के कार्यकाल में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का समग्र एवं सर्वांगीण विकास हो रहा है जिसका श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है यह बात विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ विकास खंड की दूर दराज पंचायत जदोल टपरोली ठंडीधार मे जनता को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता उन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, शिक्षा ,स्वास्थ्य , पेयजल ,परिवहन उपलब्ध करवाना है जिन क्षेत्रों की जनता अभी इन सुविधाओं से वंचित है और इसी उद्वेश्य से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ रुपये की अनेको परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। जल्द ही यह परियोजनाओ का कार्य पूर्ण हो जाएगा उन्होंने कहा कि ठंडीधार क्षेत्र में हमारे विधानसभा क्षेत्र का दूर दराज क्षेत्र और ऐसे क्षेत्रों में जनता को,
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। विधायक ने यहां अलग अलग विकास कार्य के लिए लगभग 8 लाख की की घोषणा की और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी सर्वा से गलोग सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन किया जाएगा जिसका जल्दी ही सर्वे किया जाएगा यह सड़क खड़ी चढ़ाई ना होकर सीधी बनाई जाएगी जिसकी बेशक लंबाई ज्यादा बनाएं और जल्दी ही इस सड़क को पुलवाहल नोणी से जोड़ दिया जाएगा जैसे ही विधायक ने घोषणा शुरू की पंडाल तालियों की आवाज से गूंज उठा विधायक ने कहा कि संपर्क सड़क जबाचड़ी से बाग के लिए एक लाख,नवयुवक मंडल ठंडी धार के भवन के लिए 2 लाख, ठंडी धार से ग्लोग सड़क के लिए 1 लाख, बेड से ब्राच के लिए 1 लाख,
ठंडी धार से कुफ्टू के लिए एक लाख, वार्ड के सभी चबूतरे के लिए 50-50 हजार रुपए दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत सभी के लिए जल दिया जाएगा और वार्ड एक के सभी महिला मंडलों को 10-10 हजार दिया जाएगा। नवयुवक मंडल ठंडी धार के लिए 15 हजार दिया जाएगा। और ठंडी धार से घरोटी सड़क पर जिन लोगों ने अपने जेब से डेढ़ लाख रुपए खर्च किया था उन्हें डेढ लाख की जगह दो लाख रूपये दिए जायेंगे ।इससे पहले ठंडीधार पंहुचने पर लोगो ने रीना कश्यप का जोरदार स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत मे लोगों ने सिरमौरी नाटी डाली जिसमें विधायक रीना कश्यप भी नृत्य करती दिखी।