आवाज़ ए हिमाचल
29 फ़रवरी।विधानसभा की सदस्यता से बाहर किए गए लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के घर की सड़क वन विभाग ने बंद कर दी है। हालांकि, पैदल रास्ता यथावत रखा गया है। लेकिन अवैध कब्जा हटाने के डीएफओ की अदालत के फैसले के अनुसार वन विभाग ने यह कार्रवाई की है। लेकिन इस करवाई को पिछले दो दिनों से हिमाचल की सियासी हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है। वन रेंज अधिकारी चेत राम और वन रक्षक ललित ने गुरुवार को मनाली के रांगड़ी में विधायक रवि ठाकुर के घर को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया।यहां पहले ही वन विभाग ने बीच सड़क में डंगा लगाया था। आज इसे फिर दुरुस्त कर सड़क बंद की गई। रेंज अफसर चेत राम ने बताया कि विभाग ने डीएफओ की अदालत में 2022 में कब्जा हटाने का फैसला हुआ थ। विभाग ने मई 2023 में यहां अवैध कब्जा हटाया था और डंगा लगाकर सड़क को बंद कर दिया था। इसके बाद डिविजन कमिश्नर से सटे लिया गया था। लेकिन 2 फरवरी को इसकी अवधि पूरी हो गई। जिसके तहत आज फिर मौके पर जाकर अवैध कब्जा छुड़ाने के लिए लगाए गए डंगे की मरम्मत की गई और कब्जा छुड़ाया गया।