विधायक मलेंद्र राजन ने जरूरतमंदों को वितरित की 13 लाख 14 हजार रुपए की सहायता राशि

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

11 सितंबर। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज स्थानीय वन विश्राम गृह में जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस दौरान 21 पात्र लोगों को 13 लाख 14 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई, जिससे वे गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और विशेषकर स्वास्थ्य क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग को आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली यह सहायता लोगों के जीवन में संजीवनी का कार्य करती है।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति तथा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को लाभ दिया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद इलाज के अभाव में पीड़ित न रहे। उन्होंने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे इस सहयोग का सदुपयोग कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

   इस अवसर पर एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमनदीप, इंदौरा प्रधान भूपाल कटोच, पूर्व उपप्रधान मनोहर सिंह, पौंग बांध निदेशक डॉ. विशाल, पौंग बांध निदेशक कुलदीप शर्मा, पूर्व प्रधान तारा चंद,डागला उपप्रधान सुनील सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा, केवल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *