आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा ( जोगिंद्र नगर )
28 दिसंबर । विधायक प्रकाश राणा ने एक मुहिम के तहत आज वार्ड वाइज अपनी होम पँचायत में जनता की समस्याओं को हल किया। इस अवसर पर विधायक ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने हर पँचायत में एक समान विकास कार्य किए हैं। उसी के आधार पर इस पँचायत में भी विकास कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। आज चाहे सड़कें देख लें स्कूल देख लें, रास्ते देख लें चाहे गाँव के छोटे छोटे लिंक रोड देख लें सभी कंक्रीट हो रहे हैं।
गोलवां पँचायत में भी बहुत से विकास कार्य हुए हैं। आज आईआईएच के रेस्ट हाउस का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गोलवां पँचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है। राजनीति करने तो बहुत आए तथा और भी आ रहे हैं। 4 लोग इक्कठे करके फ़ोटो डाल देते हैं। जिसमें यह बताया जाता है कि इन्होंने फलानी पार्टी जवाइन कि है। दो दिन पहले इसी झूठी राजनीति का पर्दाफाश भगेहड़ के युवक मंडल ने किया है।विधायक ने भड़ोल व
चौंतड़ा की जनता को बधाई देते हुए कहा कि, भड़ोल के लिए 64 करोड़ की व चौंतड़ा क्षेत्र के लिए 77 करोड़ की सिंचाई स्कीम केंद्र से स्वीकृत हो चुकी है। इस के बाद विधायक प्रकाश राणा ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ड वाइज जनता की समस्याओं को हल किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान धनी राम जी ने व उप-प्रधान चंद्र सेन जी ने विधायक महोदय जी का व विभागीय अधिकारयों का धन्यवाद किया।