आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर )
21 दिसंबर। आज विधायक प्रकाश राणा ने अपने निजी कार्यलय गोलवां में सोलर लाइटें आबंटित की। यह लाइटें सरकार द्वारा मुफ्त में दी जा रही हैं। सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति बीपीएल परिवारों के लिए सरकार की स्कीम है। जिन पंचायतों में 42 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोग हैं, उन पंचायतों में लाइटें दी जा रही है। और इस स्कीम के तहत आज विधायक प्रकाश राणा जी ने 23 पंचायतों के 45 अनुसूचित जनजाति बीपीएल परिवारों को यह लाइटें आबंटित की गई। यह सोलर लाइटें घरों के अंदर लगेगी।
जिससे अति गरीब परिवार बिजली बिल मुक्त हो जाएं। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई गई हैं। जिससे अति गरीब परिवार ऊपर उठ सकें। इसके लिए विधायक ने सरकार की सराहना की और सरकार का धन्यवाद किया। जिन परिवारों को आज यह सोलर लाइटें मिली उन सभी परिवारों ने सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तथा अपने लोकप्रिय विधायक प्रकाश राणा का इस सेवा के लिए दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।