आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
21 जनवरी।नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा द्वारा सौड़ी गुजरां, रत्योड़ पलाट, और मस्तानपुरा गांवों का दौरा किया तथा जनता की समस्याएं सुनी,इसके साथ ही विधायक द्वारा रत्योड़ पलाट गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख,मस्तानपुरा में हैंडपंप में मोटर लगाने के 40 हजार,कालू के घर से लेकर करतारा के घर तक गली व पुली के निर्माण के लिए डेढ़ लाख देने की घोषणा की।
सौड़ी गुजरां में छज्जा सिंह मास्टर के घर से लेकर प्रीतम के घर तक कंक्रीट की गली बनाने में लिए 2 लाख देने की घोषणा भी की।इस अवसर पर राणा ने कहा कि उन्होंने प्रत्येक पंचायत को विधायक निधि और बीबीएनडीए के माध्यम से विकास कार्यों के लिए पैसा प्रदान किया है। बीबीएनडीए द्वारा लिंक रोड नजदीक कब्रिस्तान और श्मशान घाट गांव माजरी के लिंक रोड निर्माण के लिए 22.50 लाख स्वीकृत करवाए हैं ।
इसके अतिरिक्त दभोटा मेन रोड से लेकर स्कूल तक का पक्का लिंक रोड व भाँगलां में रोड से लेकर स्कूल तक पक्की सड़क बनाने के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत करवाएं हैं । इस अवसर पर राणा ने कहा कि आम जनता भाजपा शासन में महंगाई से बहुत दुखी है तथा 2022 में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ।