विधायक डॉ. जनकराज से मिला शिव शक्ति क्लब भ्याट का प्रतिनिधिमंडल, रखीं समस्याएं

Spread the love

आवाज ए हिमाचल,

मनीष ठाकुर, भरमौर। जनजातीय क्षेत्र भरमौर की खणी पंचायत में सड़क निर्माण कार्य पूरा न होने से लोगों के लिए समस्या बनी हुई हैं। यह सड़क खणी-ग्रीमा दो पंचायत के लगभग 10 गांवों के लोगों को वर्ष 1998 से अभी तक कोई लाभ प्राप्त नहीं हो सका हैं। इस सड़क निर्माण के संबध में कई बार ग्रामीण समस्या को हल करने पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम व विधायक जिया लाल से मांग कर चुके हैं, लेकिन इस समस्या का हल नहीं हो सका हैं। यहां के लोगों को आने जाने के लिए कच्चे रास्ते व खेतों के रास्ते का सफ़र करके मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचना पड़ता हैं। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। यह परेशानी ग्रामीणों को आज़ादी के कई दशक बीत जाने के बाद निरंतर बनी हुई हैं।

इस संबंध में बुधवार को शिव शक्ति क्लब भ्याट का प्रतिनिधिमंडल भरमौर-पांगी के नवनिर्वाचत विधायक डॉ. जनक राज जी से मिला। शक्ति युवक मंडल भ्याट के अध्यक्ष व क्लब के सदस्यों ने अपनी मुख्य माँग खणी-ग्रीमा-रेटन जिसका टेङर एम.सी.सी कंपनी को दे रखा हैं, उसके बारे विधायक डॉ. जनक राज को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। विधायक ने इस समस्या को शीघ्र अति शीघ्र सुचारू रूप से आरम्भ करने तथा प्रभावित जमींदारो, बागवानों तथा किसानों को उनकी उचित माँग को प्राथमिकता के साथ हल करने का आश्वासन दिया।

शिव शक्ति युवक मंडल भ्याट के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क का निर्माण 500 मीटर तक कंपनी द्वारा किया जा चुका हैं। लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने अपनी मनमानी के चलते इस सड़क निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया था, लिहाजा यह कार्य आज दिन तक बंद रखा हैं। इस सड़क कार्य के लिए भारत सरकार ने नाबार्ड के तहत नौ करोड़ रुपये धनराशि के वजट का प्रावधान किया जा चुका हैं। शिव शक्ति युवक मंडल भ्याट के अध्यक्ष मनीष ठाकुर व दीपक जम्वाल ने इस सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग विधायक के समक्ष गंभीरता से उठाई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *