आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
09 फरवरी।बिलसपुर की झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे बरठीं में नजदीक गैस एजेंसी के पास हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कुनेक्शन वितरित करेंगे तथा सभी विभागों के अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इस अवसर पर सड़क, पानी, स्वास्थ्य, बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आदि समस्याओं का निपटारा मौके पर करेंगे। इसके उपरांत विधायक विभागों के अधिकारियों के साथ 7 करोड़ रुपये से सीर खड्ड पर निर्मित होने वाले री-रडोह पुल, अटल आदर्श आवासीय विद्यालय बरठीं, 6 करोड़ रुपये से निर्माण किए जा रहे 33 के.वी. के विद्युत सब स्टेशन बरठीं, 7 करोड़ 61 लाख रुपये से उठाऊ पेयजल योजना बरठीं, सरगल भावा कोटला सुन्हाणी का सम्बर्धन कार्य तथा 5 करोड़ 24 लाख 65 हजार रुपए से उठाऊ पेयजल योजना बरठीं, सगांस्वी, 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार रुपए से सुन्हाणी से डून सड़क के अपग्रेडेशन कार्य, 3 करोड़ 79 लाख रुपए से बरठीं से पलासला सड़क के अपग्रेडेशन कार्य, 1 करोड़ 82 लाख 17 हजार रुपए से लिंक रोड डूहक से वाया मोरथल सड़क, 25 लाख रुपए से बरठीं बाजार की सड़क के सुधार कार्य का निरिक्षण करेंगे। इसी दिन विधायक बरठीं के स्थानीय लोंगो के साथ वर्षा शालिका तथा शौचालय के निर्माण से सम्बंधित विचार विमर्श करेंगे।
विधायक के साथ तहसीलदार झंडुत्ता, सहायक अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग, एस.डी.ओ. विद्युत, तहसील कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एस.एच.ओ. तलाई, खंड चिकित्सा अधिकारी, सी.डी.पी.ओ., आर.ओ., वन विभाग इंस्पेक्टर, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बरठीं, बलोह सुन्हाणी बड़गांव पंचायतों के ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य तथा बरठीं क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष भी साथ रहेंगे।