विधायक के आदेशों पर हुई शाहपुर के पुहाड़ा ब्रिज की मुरम्मत, वाहन चालकों ने ली राहत सांस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। पठनकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर शाहपुर के पुहाड़ा में बने ब्रिज की दयनीय हालत को देखते हुए विधायक केवल सिंह पठनिया के निर्देशों पर जिला प्रशासन के सहयोग से एनएचएआई ने वीरवार देर रात इसकी मुरम्मत कर दी है। इसके साथ ही रात को ही रैत से लेकर चंबी पुल तक हाईवे पर बने गड्ढों को भी भर दिया है। हाईवे पर बने इन गड्ढों की मुरम्मत खासकर पुहाड़ा ब्रिज की मुरम्मत होने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार एक हफ्ता पहले विधायक केवल सिंह पठनिया ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक कर शाहपुर से लेकर रजोल तक नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों को भरने के आदेश दिए थे। सड़क की दुर्दशा के कारण रोजाना सड़क हादसे भी हो रहे थे। विधायक के आदेशों पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने सड़क पर बने गड्ढे भरने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में डीसी कांगड़ा ने तीन दिन पहले आदेश जारी करते हुए शाहपुर से लेकर चंबी पुल तक वीरवार की रात सड़क को बंद रखने के आदेश दिए थे। इस दौरान गत रात 11 से सुबह पांच बजे तक शाहपुर से लेकर चंबी पुल तक हाइवे को बंद रखा गया था और ट्रैफिक को शाहपुर से वाया रेहलू से चंबी डायवर्ट किया गया था। रात को पुहाड़ा ब्रिज की मुरम्मत करने के साथ सड़क में बने गड्ढों को भी तारकोल डालकर भरा गया है। ब्रिज के ऊपर गहरे गड्ढे बने होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही लगातार भारी जाम भी लग रहा था। लेकिन  अब  इसकी मुरम्मत होने से वाहन चालकों ने राहत की साँस ली है।

 

शाहपुर से लेकर गगल तक सड़क में बने गड्ढों को शीघ्र भरा जाएगा: एसडीएम करतार चंद

इस बारे शाहपुर के एसडीएम करतार चंद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अधीन आने वाले एनएच शाहपुर से लेकर गगल तक सड़क में बने गड्ढों को भरने का काम भी शुरू कर दिया है, जिसे  शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।  इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *