विधायक केवल सिंह पठानिया का बरसात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, शीघ्र राहत कार्यों के निर्देश

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

15 सितम्बर।बरसात से हुए व्यापक नुकसान का जायजा लेने के लिए शाहपुर के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार सुबह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और विभागीय इंजीनियरों के साथ रजोल, बनोई, सुधेड़ चुंगी, कुसुंबर तथा जटेड सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया।विधायक पठानिया ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त सड़कों, कूहलों, पेयजल योजनाओं, डगों और मकानों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रभावित योजनाओं और ढांचों की शीघ्र बहाली सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को और अधिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि बरसात से प्रभावित हुए मकानों और गौशालाओं का तत्काल सर्वेक्षण किया जाए और उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से त्वरित राहत व वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।दौरे के उपरांत विधायक पठानिया रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने बड़ी संख्या में आए लोगों की समस्याएँ सुनीं। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष समस्याओं को त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके साथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अंकज सूद, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग धर्मशाला सुमित, डीएफओ धर्मशाला राहुल, डीएम फॉरेस्ट कारपोरेशन नरेश, सहायक अभियंता जलशक्ति विभाग रज्जाक मोहम्मद, भू-संरक्षण अधिकारी ऋषि, नायब तहसीलदार राजेश, विधायक के सलाहकार विनय कुमार, संबंधित पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।विधायक पठानिया ने जनता को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और किसी भी प्रभावित परिवार को राहत व सहायता से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासन और सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और क्षेत्र को सामान्य स्थिति में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *