आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया वीरवार को प्रेई पंचायत के बजरेड में पहुंचे। इस दौरान विधायक का स्थानीय जनता एवं युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने गांव बजरेड वार्ड नंबर 5 में सामुदायिक भवन के दूसरी मंजिल में दो अतिरिक्त कमरों का उदघाटन किया।
विधायक ने इस दौरान बजरेड की स्थानीय जनता की समस्याएं भी सुनी और हल करने का आश्वासन भी दिया। उसके बाद माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने माधा मंदिर बजरेड में हवन यज्ञ करके शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान पठानिया ने एलान किया कि अब विधानसभा शाहपुर क्षेत्र में बिना भेदभाव से विकास कार्य किए जाएंगे। शाहपुर हल्के की जनता को घर-घर तक पहुंचाने के लिए समय लगेगा, लेकिन पहुंचाऊंगा जरूर। शाहपुर हल्के को करप्शन से मुक्त करवा कर जनता को राहत पहुंचाई जाएगी।
विधायक ने बताया कि प्रेई, बजरेड की जनता की पीने के पानी की समस्या को टयूब बेल लगाकर और पीने के पानी की स्कीम बना कर रैत, प्रेई, योलझरेड, पुहाड़ा, नेरटी, मच्छयाल आदि अन्य गांवों को हर दिन पानी घर-घर तक पहुँचाया जाएगा। माधा शिव मंदिर बजरेड में रेलिंग लगाई जाएगी। पशुपालन विभाग के सब सेंटर बनाया जाएगा।
बजरेड के महिला मंडल भवन में टाइलों को डाला जाएगा। विधायक ने महिला मंडल बजरेड के भवन के साथ बिजली के खम्बे को हटाने की मांग पर बिजली बिभाग को निर्देश दिए कि जल्द ही इस खम्बे को हटाया जाए। युवाओं के लिए माधा मंदिर के मैदान में जालीदार रेलिंग लगाई जाएगी।
इस मौके पर बीडीओ कंवर सिंह, कैप्टन मदन शर्मा, बरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर सिंह, हितेश चौधरी पंचायत समिति सदस्य, प्रधान राजेश कुमार, जगदीश चंद उप प्रधान, प्रभात चंद एससी प्रकोष्ठ महासचिव, रिटायर प्रिंसिपल क्रांति अवस्थी, देश राज, रंजीत सिंह, शशी कांत शर्मा, प्रकाश धीमान, शेर सिंह, संजय चौधरी, इकवाल सिंह, सुरिन्दर ठाकुर उप प्रधान, मंजीत सिंह, संजय शर्मा, स्वर्णा देवी, चैन लाल, अनुज कुमार, भीम सेन, देश राज, अक्षय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।