पूर्व जयराम सरकार पर हमला बोलते हुए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। विधायक बनने के बाद पहली बार शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनसुई पहुंचे शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी।केवल पठानिया ने लोगों की एक-एक मांग को ध्यान से सुना तथा उन्हें पूरा करने का ऐलान भी किया।
पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों की दशा सुधारी जाएगी।कई वर्षों से पड़े गड्डो को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सिंहवा से गगल तक की सड़क की एक बार भी सुध नहीं ली गई, जिस कारण सड़क गड्डो से भर गई है तथा अब जब वे विधायक बने हैं तो इन गड्डो को भरने का कार्य शुरू करवा दिया है। उन्होंने राजोल से वाया अनसुई व चड़ी तक हिमाचल पथ परिवहन की बस चलाने की घोषणा भी की। केवल ने अनसुई पंचायत में खेल मैदान बनाने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि झिकली अनसुई के लोगों को पानी की नियमित सप्लाई देने के लिए हैंडपंप से घरों तक 30 पाईपे डालने के आदेश भी विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि सिंचाई कूहलों के हेडवियर ठीक किए जाएंगे तथा इसके लिए धन की स्वीकृति दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने अनसुई के मिडल स्कूल में दो नए कमरे बनाने का ऐलान भी किया। केवल ने कहा कि जनता ने उन्हें एक तरफा समर्थन देकर विधायक बनाया है, जिसके लिए वे लोगों का ऋण कभी भी नहीं उतार सकते।
उन्होंने कहा कि उन्हें शाहपुर की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभाने के लिए वे हमेशा जनता के बीच रहेंगे। शाहपुर क्षेत्र की जनता की मूलभूत सुविधाओं को घर-घर तक पहुँचाने का वे पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए चंबी मैदान को मॉडर्न स्टेडियम बना कर युवाओं को खेलने की सुविधा दी जाएगी। इससे पूर्व विधायक का पंचायत में पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। अनसुई कांग्रेस ने विधायक को शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने खुला द्वार लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनी।
ये भी पढ़ें:- विधायक बनने के बाद भी खेतीबाड़ी करना नहीं भूले केवल पठानिया
उन्होंने पूर्व जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोलते कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार युवाओं की विरोधी रही है। इस सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर पेपर बेच कर पैसे कमाने का काम किया था। पिछले पांच वर्षों में गगल से लेकर सिहुवां तक सड़क में हमेशा खड्डे पड़े रहे, लेकिन अब जनता की चुनी कांग्रेस सरकार के आते ही जनता की सुविधा के लिए उनको ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।
इस मौके पर प्रधान रमेश कुमार, उप प्रधान राकेश कुमार, किशोरी लाल, अश्वनी चौधरी, अजय कुमार, प्यार सिंह, रशपाल कुमार, मिलाप कुमार, प्रीतम चन्द, चरल सिंह, किशोरी लाल, राजकुमार, जरम सिंह, मुंशी लाल, खेम राज (पप्पी), जोनू कुमार, अजय कुमार, रमेश, संजय शर्मा, जोगिन्द्र भाटिया, संजू कुमार, करतार चन्द, राज कुमार, महिला मण्डल प्रधान सुरेखा देवी, अरुणा देवी, शारदा देवी पूजा देवी, रंजना देवी, सपना देवी, अक्षय कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, साजन कुमार, अधिशासी अभियंता आईपीएच अमित डोगरा, बीडीओ कंवर सिंह, बीएमओ कटोच, सीडीपीओ सन्तोष कुमारी, एसडीओ विवेक कालिया, ऋषि ठाकुर, कृषि विभाग के अधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे।