विधायक किशोरी लाल ने बही में किया 10 लाख से निर्मित सामान्य सेवा केंद्र का लोकार्पण

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

18 फरवरी।विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत बही में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामान्य सेवा केंद्र भवन और युवक मंडल भवन का लोकार्पण कर इसे स्थानीय जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सेवा केंद्र ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और डिजिटल सेवाओं का लाभ प्रदान करेगा, जिससे उन्हें आवश्यक सुविधाओं के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं, युवक मंडल भवन से क्षेत्र के युवा सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे।विधायक किशोरी लालने कहा कि विकास सतत प्रकिया है और आपसी समन्वय तथा सहयोग से ही विकास तीव्र गति से आगे बढ़ता है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में  लगातार प्रगति और उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में बेहतर सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैजनाथ विस क्षेत्र की पंचायतों में विकास कार्यों के लिए किसी भी स्तर पर धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही, हर घर में नल और बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके।

सरकार गांव के दरबार’ में सुनी जनसमस्याएं
विधायक किशोरी लाल ने ‘सरकार गांव के दरबार’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बही और ग्राम पंचायत गादियाडा में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त, दोनों पंचायतों की जनता की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल, उपमंडल चिकित्सा अधिकारी विक्रम राणा, प्रधान बही बलबीर सिंह ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत गादियाडा भावना देवी, उप प्रधान अनिल अवस्थी, अजय सिंह, हरीश चौधरी, सोनिका कटोच, संसार चंद राणा, अमर सिंह राणा, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश शर्मा, शेर सिंह, अमर सिंह राणा, श्रवण कुमार, सीता राम, कश्मीर सिंह, मेहर चंद, मीरा देवी, सोनिया देवी, सविता कुमारी, सरोज देवी, पृथी करोटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *