विधायक अर्जुन सिंह ने थप-थपाई जल शक्ति विभाग की पीठ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमन राणा, कोटला।

21 मार्च।  कोटला बेल्ट क्षेत्र की जल शक्ति विभाग की सबसे बड़ी योजना जल जीवन मिशन, जिसकी कुल लागत 44 करोड़ से अधिक है, जिसमें शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बोह से पानी उठाकर कोटला बेल्ट की 17 पंचायतों को देना है, का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है।  विभाग ने सोहलधा के जमोला तक पानी का सफल परीक्षण कर लिया। इसके लिए ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ विधायक अर्जुन सिंह ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की तारीफ की।

अर्जुन सिंह ने कहा कि कोटला बेल्ट का अधिकतर क्षेत्र ड्राई है, जिस कारण यहाँ पर पानी की भारी किल्लत रहती है इसलिए उन्होंने अपने पिछले चुनाव में स्थानीय जनता से भरपूर पानी देने का वादा किया था और आज धरातल पर यह वादा पूरा होता नजर आ रहा है, जिसके लिए अर्जुन सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया जिन्होंने इतनी बड़ी योजना उनके क्षेत्र में दी और  आज लोगों में पानी की किल्लत दूर होने से भारी उत्साह है।

जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि पानी यहां तक तो पहुंच चुका है आगे फील्ड के टेंडर कम्पनी द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और अप्रैल माह में क्षेत्र में सभी पात्र परिवारों को पानी वितरित कर दिया जाएगा।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा उत्तम धीमान, सहायक अभियंता जल शक्ति अमित सूद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता बलविन्दर सिंह, कनिष्ठ अभियंता अखिल सिधु, मिन्दू राणा, विक्की मेहरा, सतीश प्रधान, रणजीत सिंह, प्रदीप मुन्ना  इत्यादि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *