आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला
09 अगस्त । विधानसभा ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने रविवार को को कोटला पंचायत में युवाओं के लिए 15 लाख से निर्मित होने वाले खेल मैदान व ओपन जिम का शिलान्यास किया। विधायक अर्जुन सिंह ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए व मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तेहत 89 गेस कनेक्शन वितरित किए।उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है।आज जो गेस कनेक्शन वितरित किये जा रहें है यह सोच हमारे मुख्यमंत्री की है, कि उनके प्रदेश में कोई माता बहन ऐसी न हो जिसके पास अपना गेस कनेक्शन न हो।इसी कड़ी में यह कनेक्शन वितरित किये जा रहे।इसके साथ ही उन्होने वर्मा गैस एजेंसी कोटला के संचालक विनय वर्मा की तारीफ की जो सुचारू रूप से क्षेत्र में गैस की सप्लाई कर रहे हैं।
विधायक अर्जुन सिंह ने सभी लोगों से निवेदन किया कि वे यह न सोचे की कोरोना खत्म हो गया है। वैज्ञानिकों ने इसकी तीसरी लहर की चेतावनी दी है।इसलिए हमे सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा करें।इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा, मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, फूड इंस्पेक्टर मंजीत कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश कुमार, कनिष्ठ अभियता अजय कुमार,सहायक अभियंता विधुत विभाग रमेश कुमार, कनिष्ठ अभिंयता जल शक्ति विभाग बलविंदर सिंह,उद्योगीक परकोष्ट् के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार मुन्ना,जिला परिषद सदस्या नर्मदा ठाकुर, पूर्व जिला परिषद शिला धीमान, प्रधान कोटला रीता देवी, पूर्व प्रधान कोटला सतीश कुमार, पूर्व प्रधान नडोली, राजेश्वर परमार, उप प्रधान अनिल कुमार, त्रिलोकपुर प्रधान दुर्गा दास, भाली उप प्रधान मुंशी राम, पूर्व प्रधान अंजना देवी, रंजीत सिंह, मिन्दु राणा, साहिल मेहरा, ओम प्रकाश पांगी,प्रदीप मुन्ना आदि मौजूद रहे।