विधानसभा बजट सत्र:-बड़ी गाड़ी में नहीं, बल्कि ऑल्टो कार से सदन पहुंचे CM सुक्खू

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभ का बजट मंगलवार से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू किसी बड़ी वीआईपी गाड़ी में नहीं, बल्कि ऑल्टो कार से शिमला विधानसभा पहुंचे हैं। पहले दिन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्य सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट रखा जा रहा है। इस बारे में एक विधेयक को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पेश करेंगे। दरअसल पिछले बजट से अधिक हुआ खर्चा अनुपूरक बजट के तहत विधानसभा से पास करवाना होता है। जयराम ठाकुर ने पिछले साल 51365 करोड़ का बजट पेश किया था।

इससे ऊपर कितना खर्चा इस साल हुआ है, इसका पता अनुपूरक बजट से लगेगा। दूसरी तरफ सुक्खू सरकार का पहला बजट राज्य में हजारों नौकरियां भी लेकर आ रहा है। युवाओं को इस बजट से एक तरफ एक लाख सरकारी नौकरियों को लेकर फैसला होने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार भर्ती विधान बनाने का ऐलान भी इस दौरान हो सकता है। उम्मीद यह है कि शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी। शिक्षा मंत्री खुद 12000 पदों को रिक्त बता चुके हैं और प्री-नर्सरी टीचर्स की भर्ती से शुरुआत होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *