आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, बद्दी। हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। ज़िला बद्दी पुलिस ने भी विभिन्न थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए है, ताकि चुनावों से पहले सुरक्षित इंतजाम पुख़्ता किए जा सके।
एसपी मोहित चावला ने बॉडरों पर पहरा बढ़ाने व बाहर से आने वाले वाहनों की जाँच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी-नालागढ़ एक औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें बाहरी राज्यों से लोगों का आना-जाना रहता है। उन्होंने एरिया में सीसीटीवी कैमरा सुचारु रूप से चलाने व अधिक से अधिक कैमरा लगाने का भी आग्रह किया।
पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने, पुलिस जिला में रह रहे प्रवासियों की वैरिफिकेशन करवाने तथा आगामी चुनावों के मद्दे नजर गैर जमानती वारंट की तामील समय पर करवाने व शरारती तत्वों पर नजर रखने हेतु जरूरी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बद्दी की जनता से भी अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपनी लाइसेंस वाले हथियार संबंधित पुलिस थाना में जमा करवाएं व पुलिस का सहयोग करें ।