आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
17 अक्टूबर।प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते हिमाचल की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। हरियाणा की सीमा से सटे परवाणू क्षेत्र में पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। हर आने जाने वाले व संदिग्ध लगने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत परवाणू की सीमा पर पुलिस बल हिमाचल आने व जाने वाली गाडी की पूरी तरह जांच कर रहे है। परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान के साथ थाना प्रभारी फूल चंद भी सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए है।
बता दे की प्रदेश में 12 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने है जिनके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। इसी बीच परवाणू की सीमाएं सील कर दी गई हैं और चुनावों के खत्म होने तक यह व्यवस्था जारी रहेंगी। हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस अपनी पूरी नज़र रखे हुए है। आचार संहिता लगते ही राज्य मे बाहर से आ रहे वाहनों में तय सीमा से ज्यादा कैश, हथियार, मादक पदार्थ लेकर आना वर्जित है और सभी लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाने में जमा करवाने होंगे जो चुनाव हो जाने के बाद ही वापिस मिल सकेंगे।डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया की पुलिस द्वारा सभी बॉर्डर्स पर नाकाबंदी और पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। परवाणू के तीनों बॉर्डर्स पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किये जा रहे है जो मंगलवार तक वर्किंग कर दिए जाएंगे। प्रणव चौहान ने बताया की सभी आने जाने वाली गाड़ियों को सर्विलेंस पर रखा जा रहा है और संदिग्ध लगने पर जांच की जा रही है।