आवाज़ ए हिमाचल
11 दिसंबर। विधानसभा शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में चले रहे के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही पक्ष विपक्ष में तीखी कहासुनी हो गई। कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से प्रश्नकाल न कराकर पुलिस की समस्या पर चर्चा की मांग की। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि जगत नेगी, मुकेश अग्निहोत्री, नंदलाल ने सुबह 9.58 पर चर्चा मांगी।
इस पर 13 दिसंबर को स्थगित प्रश्न तारांकित लगा हुआ है। राजेंद्र राणा, आशा कुमारी समेत कई विधायकों ने सवाल मांगे हैं। सदस्य अनुपूरक सवाल भी पूछ सकते हैं। ऐसे में चर्चा नहीं हो सकती। वहीं विधानसभा के बाहर पुरानी पेंशन बहाली के लिए न्यू पेंशन संघ के कर्मचारी नारेबाजी कर रहे हैं। कर्मचारियों कह रहे हैं कि पेंशन उनका अधिकार है।