विद्युत कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

फोरलेन निर्माण के चलते 220 केवी बिजली घर पर संकट

आवाज़ ए हिमाचल

 स्वर्ण राणा, नूरपुर। 220केवी बिजली घर के बौढ के विद्युत कर्मचारियों ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण के चलते 220केवी बिजली घर मे जलभराव को लेकर चिंता जताई। जेईई पवन मोहाल ने ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फोरलेन निर्माण के चलते सड़क का लेवल बिजली घर से बहुत ऊंचा हो गया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के चलते इस बिजली घर के साथ जलनिकासी की नाली खत्म हो चुकी है जिसके कारण बारिश का सारा पानी बिजली घर मे घुस रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तो बरसात का मौसम आरम्भ ही नही और अभी से हल्की बारिश से ही बिजली घर मे पानी घुस रहा है और अगर जोरदार बारिश हुई तो भारी जलभराव के कारण करोड़ों के उपकरण खराब हो सकते है। उन्होंने कहा कि यह 220 केवी बिजली घर आधे हिमाचल को बिजली आपूर्ति करता है और अगर इस बिजली घर पर संकट आया तो आधा हिमाचल अंधेरे में डूब सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस बिजली घर के साथ लगती चारदीवारी भी फोरलेन की भेंट चढ़ चुकी है और ऐसे में कभी कोई अनियंत्रित वाहन अगर बिजली घर में घुस जाता है तो उसका अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है वो शासन-प्रशासन स्वयं समझ सकता है।

वही एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि फोरलेन निर्माण कम्पनी को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत इस समस्या से निजात दिलाने के आदेश दे दिए गए है और वो स्वयं भी बिजली घर जाकर स्थिति का जायज़ा लेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *