आवाज ए हिमाचल
11 दिसंबर।शाहपुर के 33/11 केवी उपकेंद्र गज (भितलू) की मुरम्मत कार्य के चलते 12 दिसंबर को विद्युत उपमंडल चड़ी के तहत आने वाले गांव भितलू, घेरा, मनियाना, चमियारा, करेरी, नोलही, रावा, दियारा, खड़ीबेही, चड़ी, डढ़म्भ, टुंडू- ठारू, ललेटा, भटेछ, थरोट, मेटी, घरोह, कलियाडा, ओडर, बंडी,लांझनी आदि गांवों की विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी।यह जानकरी विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता ई. आशीष कुमार ने दी है तथा लोगों से सहयोग की अपील की है। ख़राब मौसम की वजह से यह काम अगले दिन किया जाएगा।