विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल मलकवाल में कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल मलकवाल (नूरपुर) में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक भूपिंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपिन्दर सिंह ने यहां इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि भूपिन्दर सिंह ने प्रदेश में स्पोर्स्ट्स को आगे बढ़ाने में बेहतर कार्य किए है और प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल प्रतिस्पर्धाओ में आगे बढ़ने में मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल एक बेहतर स्कूल है और वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ाएंगे। इस स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर स्पोर्ट्स सुविधाएं दी जा रही है और इस स्कूल में बच्चों को रेसलिंग, जुडो कराटे, बॉक्सिंग व अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि यहां बच्चों की खेल सुविधाओं को ध्यान में रख कर इंडोर शूटिंग रेंज तैयार की है यहां बच्चों को शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपिन्दर सिंह ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा व खेलों का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्व यह है कि व्यक्ति मैंटली व फिजिकली सक्षम होना चाहिए ताकि जिंदगी में कठिनाइयों का बेहतर तरीके से सामना कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि शारीरक फिटनेस का जीवन मे बहुत महत्व है जिससे व्यक्ति स्वास्थ्य रहेगा।

 

उन्होंने कहा कि राकेश पठानिया ने बतौर खेल मंत्री प्रदेश में स्पोर्ट्स की दिशा में बहुत बेहतर कार्य किए है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल आने वाले समय मे देश के अग्रणी स्कूलों में से एक होगा यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे रहने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का शाल व टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन वंदना पठानिया, भाजयुमों के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *