आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। देशभर में हनुमान जयंती का त्यौहार वीरवार को धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भरमौर द्वारा भी हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इकाई के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर 84 मंदिर प्रांगण में विराजमान हनुमान जी की मूर्ति की पूजा अर्चना की। उन्होंने धार्मिक 84 मंदिर परिसर में लोगों को खीर और मिठाई भी वितरण की।
भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भरमौर के अध्यक्ष विवेक चाड़क ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर विद्यार्थी परिषद इकाई भरमौर के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंदिरों की धार्मिक मर्यादा को बनाए रखने में लोगों से अपील भी की। विद्यार्थी परिषद ने लोगों को यह संदेश दिया कि वह 84 मंदिर परिसर जैसी धार्मिक स्थल को साफ-सुथरा बनाए रखे, तथा मंदिर के आसपास गंदगी ना फैलाये, इसको साफ सुथरा रखने में अपना योगदान अवश्य दे।