विद्यार्थी देश हित व छात्र हित को सर्वोपरि मानें: केवल सिंह पठानिया

Spread the love

रैत में NSUI के स्थापना दिवस पर स्व. इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

आवाज़ ए हिमाचल 

रैत (शाहपुर),  9 अप्रैल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर डिग्री कॉलेज शाहपुर के एनएसयूआई वर्करों व अन्य छात्रों ने कांग्रेस कार्यलय रैत में प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने देश प्रदेश के भारतीय छात्र संगठन के सभी छात्र छात्राओं को स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पठानिया ने कहा कि विश्व में छात्र आंदोलन के मायने लगभग सभी जानते है। विशेष रूप से छात्र आंदोलन का महत्व और इसकी भूमिका किसी भी देश की स्वतंत्रता के परिपेक्ष में अधिक जानी जाती है। किसी भी देश की आज़ादी छात्रों एवं युवाओं के त्याग और बलिदान के बिना सम्भव नहीं हुई, यह एक सार्वभोमिक सत्य है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एनएसयूआई ने छात्र हित में जो कार्य किए हैं उसी का नतीजा है कि एनएसयूआई छात्रों की पहलू पसन्द है। पठानिया ने छात्रों से आग्रह किया कि वह पढ़ाई के साथ हमेशा छात्र हित व देश हित को सर्वोपरि मानें।

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि आज देश मे साम्प्रदायिक ताकतें देश को तोड़ने की कोशिश में लगी है और धर्म के नाम पर आपस में भाई-चारे को खत्म किया जा रहा है जो असहनीय है तथा भारतीय छात्र संगठन और कांग्रेस पार्टी ऐसे मंसूबो को कभी पूरा नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि आज देश की जनता परेशान है, रोजमर्रा की चीजें निरन्तर महंगी होती जा रही हैं, पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं परंतु दिल्ली व हिमाचल मैं बैठीं तानाशाही सरकारें आम जन के वजाय पूंजीपतियों की सेवा में लगी है।

 

इस मौके पर विनय ठाकुर सोशल मीडिया ब्लॉक् कांग्रेस प्रभारी, पूर्व जिला महासचिव आशीष ठाकुर भरमौरी, कैंपस अध्यक्ष शाहपुर एनएसयूआई शोभित राणा, प्रभारी एनएसयूआई शाहपुर मनिंदर शर्मा, अखिल शर्मा, वर्णव कटोच, अमित, अनु, विपल पटाकू जागीर सिंह, कपिल कुमार,हितेष चौधरी आदि छात्र मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *