आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कौना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य रनदीप सिंह गुलेरिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल के पूर्व विद्यार्थी रहे शहीद दलीप सिंह की धर्मपत्नी कुंता देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा स्कूल के मेधावी व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों, अकाशी मेहरा, चेतना,शुभम यामिनी, शगुन, अर्नव, पलक नेहा,रुचि, विकास मंथन, अनमोल, मुस्कान, तमन्ना और काजल आदि को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि संजय चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बेहतर समाधान उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, कमी है तो बच्चों में छिपी प्रतिभा को तराशने की।
इस दौरान अनिल गुलेरिया, रिटायर्ड प्राचार्य मोहिंद्र चौधरी, मेहताब राणा, नरेश कुमारी, पंचायत उप प्रधान संजय जम्बाल, संजय कुमार, विनोद कुमार, जोगिंद्र सिंह, मनमोहन जम्बाल, आदि उपस्थित रहे।