विद्यार्थियों ने आरएच अस्पताल बिलासपुर में प्राप्त किया स्वास्थ्य सेवाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण

30 जनवरी , अभिषेक मिश्रा , बिलासपुर: 

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरमाणा के वोकेशनल एजुकेशन (हेल्थ केयर) के अंतर्गत विद्यार्थियों की छह दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग आरएच अस्पताल, बिलासपुर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह प्रशिक्षण विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम कुमारी के मार्गदर्शन एवं वोकेशनल अध्यापिका अर्चना के सहयोग से संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य स्टाफ के साथ कार्य करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। छात्रों ने मरीजों की देखभाल, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार, अस्पताल में अनुशासन तथा कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की।

इस ऑन जॉब ट्रेनिंग से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और उन्हें हेल्थ केयर क्षेत्र को नजदीक से समझने का अवसर प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रशासन ने इस प्रशिक्षण को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उपयोगी बताया तथा सहयोग के लिए आरएच अस्पताल, बिलासपुर के समस्त डॉक्टरों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *