07 अक्तूबर। प्रदेश में जल्द ही विद्यार्थियों के स्कूल खुलने की तैयारी शुरू हो गई है। सभी जिला उपनिदेशकों ने एकमत होकर स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने की वकालत कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि अब स्कूल खोल देने चाहिए।
इस विषय में शिक्षा निदेशालय ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने की तैयारियों के बीच निदेशालय ने कोविड ड्यूटी में नियुक्त शिक्षकों को रिलीव करने की मांग की है। शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत जिला उपायुक्तों और सीएमओ को पत्र भेजे हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जिला उपनिदेशकों से स्कूलों को खोलने के लिए चर्चा की गई है। विभागीय स्तर पर सरकार की ओर से मत मांगा जाएगा तो स्कूल खोलने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोल देने चाहिए। घरों से एक किलोमीटर के दायरे में प्राइमरी स्कूल हैं।