आवाज़ ए हिमाचल
20 अगस्त। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएनएससी बैठक में अफगान संकट पर बात करते हुए बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बगैर बताया कि कुछ देश आतंकवाद की मदद कर रहे हैं जिन्हें रोकना होगा। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के हर रूप की निंदा होनी चाहिए । आतंकवाद का महिमामंडन नहीं होना चाहिए।
अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत आगे भी पूरा सपोर्ट देने को तैयार है। फिलहाल यूएनएससी की अध्यक्षता भारत के पास है।
इसमें बीते दिन आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा मुद्दे पर बातचीत हुई। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को किसी धर्म, राष्ट्र, सभ्यता या फिर जातीय समूह से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।