आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, सोलन। सोलन शहर के एक निजी होटल के कमरे में कुछ युवक-युवतियां अचेत अवस्था में मिले हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश सोलन के हिमानी होटल में मंगलवार देर शाम एजेंट के साथ आए 8 युवक-युवतियां 5 कमरों में रुके । बुधवार शाम जब होटल कर्मियों ने उनका दरवाजा खटखटाया कोई भी हरकत न होने पर जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वह सभी मूर्छित अवस्था में पाए गए ऐसे में होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया कि यहां पर कुछ लोग अचेत अवस्था मे कमरे में मिले है। इन लोगों को जर्मनी भेजने के नाम पर काउंसलिंग करने के बहाने एजेंट ने कमरा लेकर यहां ठहराया था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया तो वही मौके पर पहुंचे एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि देर शाम पुलिस थाना में सूचना प्राप्त हुई कि हिमानी होटल में कुछ लोग बेहोशी अवस्था में कमरे में पड़े हुए मिले पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि किस वजह से ये लोग अचेत हुए हैं। होटल व आसपास सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।