आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। राज्य होटल प्रबंधन संस्थान धर्मशाला के छात्रों ने विदेश के नामी होटल में हिमाचल संस्थान और देश का नाम रोशन किया है।
संस्थान के छात्र दुबई, ओमान सऊदी अरब, डेनमार्क, न्यूजीलैंड आदि देशों में पिछले के वर्षों से कार्यरत होने के साथ-साथ अच्छी आजीविका कमा रहे हैं आजकल संस्थान आगामी वर्ष 2024 2025 के लिए प्रवीण कोर्सों के लिए आवेदन मांग रहा है। संस्थान 3 वर्षीय (B.SCHHA) के साथ दो डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा (food production, FeB service, front office Housekaping और Bakery & Confectionery में भी डिप्लोमा करवा रहा है।
संस्थान के प्रिसिंपल विनय धीमान ने बताया कि सस्थान NCHMCT से सवंधन है। छात्रों का प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। सभी छात्रों को उत्तीर्ण होने के उपरांत JNU से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी पहल होगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।