किस एयरपोर्ट की तस्वीरों के डिजाइन को अपने निजी सोशल मीडिया के आधिकारिक एकाउंट्स पर शेयर कर रहे हो। भाजपा नेताओं ने चीन के एयरपोर्ट की फोटो को नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का डिजाइन बता दिया। मज़े की बात है कि जिन नेताओं ने चीन के एयरपोर्ट की फोटो को नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का बताया वायरल तस्वीर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी है। जो कि सोशल मीडिया पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में एक दावा तेज़ी से वायरल हो रहा है वायरल दावे में एक पोस्टर है, जिसमें एक बड़ी-सी बिल्डिंग के ड्रोन व्यू की फोटो दिखती है। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में,
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने साथ 35000 करोड़ रुपये का निवेश भी लाने को कहा जा रहा है। इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और क्षेत्र में विकास का भी दावा किया जा रहा है। मज़े की बात है कि ‘दी लल्लनटॉप’ और एनडीटी वी ने वायरल दावे की पड़ताल की और पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल पोस्टर में दिख रही तस्वीर चीन में बीजिंग के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। कुल मिला कर सच्चाई यह सामने आ रही है कि केंद्र सरकार के पैसे से भी योजना क्रियान्वित की जाएगी उसको अब विदेशों में बनी ठीक उसी तरह की डिज़ाइनों से भारत वर्ष की जनता को भृमित करने का काम चल रहा है, जो कि अति निंदनीय है।