वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया 78,800 करोड़ रुपए का दिल्ली बजट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा में साल 2023-24 का बजट पेश किया। दिल्ली की आप सरकार ने इस बार 78 हजार 800 करोड़ रुपए का भारी भरकम बजट पेश किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 8.69 फीसदी अधिक है। बजट में मेट्रो, फ्लाइओवर, एमसीडी को 21 हजार करोड़ देने की घोषणा के साथ ही मोहल्ला बस सेवा समेत कई योजनाओं की घोषणा की गई।वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर से 2.6 गुना ज्यादा दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सड़कों और पुलों से जुड़े स्कीम के लिए कुल 3126 करोड़ का प्रस्ताव है। दिल्ली सरकार ने कुल बजट का 21 फीसदी शिक्षा के नाम कर दिया है। शिक्षा को सरकार ने सबसे अधिक 16575 करोड़ दिया है।

बता दें कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। यह बजट लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों की अभिव्यक्ति है।’’ गहलोत ने इसे स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को समर्पित बजट बताते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में कचरे के तीन पहाड़ों को हटाने के लिए एमसीडी को हर संभव मदद दी जाएगी। सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।’’

बजट की अहम बातें-

  • 41,700 करोड़ रुपए सरकारी योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे।
  • पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर की सड़क का सौंदर्यीकरण होगा।
  • 26 नए फ्लाइओवर्स/अंडरपास/पुल का निर्माण किया जाएगा।
  • डीएमआरसी के साथ मिल कर भजनपुरा से यमुना विहार, आजादपुर से रानी झांसी और साकेत से पुल प्रह्लादपुर तक 3 डबल-डेकर फ्लाइओवर का निर्माण होगा।
  • 1600 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर चलेंगी।
  • 3 वर्ल्ड क्लास आईएसबीटी, 2 मल्टी-लेवल बस डिपो, दो आधुनिक बस टर्मिनल और 9 नए बस डिपो का निर्माण होगा।
  • स्वच्छ यमुना के लिए छह सूत्रीय कार्य योजना।
  • दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का विद्युतीकरण।
  • तीन कूड़ों के पहाड़ों को खत्म किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *