आवाज ए हिमाचल
04 मई। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि कस्टम्स अधिकारियों के पास 3000 आक्सीजन कंसंट्रेटर का कोई कंसाइनमेंट नहीं रुका हुआ है। दिल्ली हाई कोर्ट में इस तरह की दलील सामने आने के बाद मंत्रालय ने सोमवार को यह प्रतिक्रिया दी। मंत्रालय ने सरकारी वकील के माध्यम से अदालत में पक्ष रखा है।इंटरनेट मीडिया पर इस तरह की सूचनाएं वायरल हो रही हैं कि कस्टम्स के पास 3000 आक्सीजन कंसंट्रेटर का कंसाइनमेंट रुका है।
इस पर मंत्रालय ने बताया, ‘हमने एक बार फिर अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से पता किया है और ऐसा कोई कंसाइनमेंट नहीं रुका है। चूंकि इस संबंध में ट्विटर पर तस्वीरें भी चल रही हैं, तो हम चाहेंगे कि यदि किसी के पास यह जानकारी है कि कंसाइनमेंट किस जगह पर रुका है, तो हमें बताए। हम तत्काल कदम उठाएंगे।’कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने फिलहाल इस तरह के सभी उपकरणों एवं उत्पादों पर लगने वाला उत्पाद शुल्क एवं हेल्थ सेस कुछ समय के लिए हटा दिया है। कस्टम्स के अधिकारियों को कहा गया है कि ऐसे सभी कंसाइनमेंट को प्राथमिकता के आधार पर क्लियरेंस दें।