बद्दी की ग्राम पंचायत पटटा बाडियां में दी वित्तीय योजनाओं की जानकारी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

सतीश जैन, बद्दी 

18 अगस्त।वित्तीय सेवा विभाग एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देशभर में एक जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक चलाया जा रहा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत पटटा बाडियां में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही तथा उन्हें विभिन्न वित्तीय योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक शिमला से उपमहाप्रबंधक पीताम्बर अग्रवाल व राहुल जोशी एवं एलडीएम ऑफिस सोलन से स्वर्ण दीप नेगी, जोगिंद्रा कोऑपरेटिव बैंक बरोटीवाला शाखा के मैनेजर शांता कुमार, पंजाब नेशनल बैंक पट्टा शाखा व ग्राम पंचायत बदियान की प्रधान रंजना और पंचायत सचिवउपस्थित रहे। सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा राजू ने बताया कि इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक पीताम्बर अग्रवाल ने उपस्थित जनों को डिजिटल वित्तीय लेनदेन में सावधानी एवं धोखाधड़ी से बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 70 खातों कि आन-स्पॉट री-केवाईसी की गई तथा कई लाभार्थियों ने मौके पर ही बीमा एवं पेंशन योजनाओ में नामांकन कराया। कार्यक्रम के दौरान यूको बैंक के एलडीएम ऑफिस सोलन से स्वर्ण दीप नेगी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीआई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) एवं अटल पेंशन योजना (एपीवाई) इत्यादि, प्रमुख वित्तीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक बैंक ग्राहकों जानकारी दी । इस शिविर के दौरान जोगिंद्रा कोऑपरेटिव बैंक बरोटीवाला शाखा और पंजाब नेशनल बैंक पट्टा शाखा ने भाग लिया। इन दोनों बैंकों ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) एवं अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में एनरोलमेंट की गई। उल्लेखनीय है कि वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर आयोजित कर जनधन योजना, बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन योजनाओं, री-केवाईसी तथा डिजिटल सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना है। अंत में सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा बैंकिंग कोरेस्पॉन्डेंट से संपर्क कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं तथा वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *