आवाज़-ए-हिमाचल
3 नवम्बर :विजीलैंस ने 13.45 लाख की ठगी से जुड़े मामले में एक पटवारी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है। विजीलैंस वर्ष 2018 से मामले की जांच कर रही थी। ऐसे में जांच पूरी होने के बाद अब अदालत में चार्जशीट दायर की गई है। सूचना के अनुसार यह मामला वर्ष 2014 का है।
इसके तहत बालूगंज के एक कारोबारी को संबंधित महिला पटवारी ने रामनगर के समीप करीब 16 बिस्वा जमीन बेचने की बात कही। उस समय महिला फागली में तैनात थी। हालांकि संबंधित जमीन किसी अन्य शख्स के नाम पर थी। सूचना के अनुसार भूमि का सौदा करीब 30 लाख रुपए में हुआ था। इसी बीच बालूगंज के कारोबारी ने अपने परिचित 2 अन्य शख्स को जमीन के बारे में बताया।
जमीन देखने के बाद तीनों ने जमीन खरीदने की हामी भरी और महिला पटवारी ने करीब 14 लाख रुपए की पेमेंट कैश में मांगी। जमीन को लेकर बाकायदा एग्रीमैंट बनाया गया और तीनों कारोबारियों ने करीब 13.45 लाख की रकम इकठी कर महिला पटवारी को दी।
ReplyForward
|