आवाज़ ए हिमाचल
08 मई। कोरोना की इस महामारी के बीच भी प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। जनवरी से लेकर अप्रैल 2021 तक मात्र चार माह के बीच ही प्रदेश भर में 16 अधिकारियों-कर्मचारियों को विजिलेंस विभाग ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इस दौरान जिला ऊना में सबसे अधिक चार अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। विजिलेंस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में विजिलेंस विभाग को मिली शिकायतों के बाद 16 लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
जिला ऊना में सबसे अधिक चार लोगों को पकड़ा गया है। दूसरे नंबर पर मंडी है।यहां पर तीन अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। वहीं नाहन, बिलासपुर और कुल्लू से दो-दो लोगों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। सोलन, धर्मशाला और हमीरपुर से एक-एक रिश्वतखोर को विजिलेंस विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।