विजिलेंस ने रिश्वत लेता रंगे हाथों धरा पुलिस इंस्पेक्टर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

दसूहा। विजिलेंस ने डीएसपी मनीष के नेतृत्व में तलवाड़ा थाने में तैनात इंस्पेक्टर को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता जगपाल सिंह मेहनत मजदूरी करता है। 15 मार्च को गांव राम नंगल में शिकायतकर्ता के साथ उसके भाई दिलबाग सिंह, भतीजे और भाभी निवासी राम नंगल ने झगड़ा किया था। इस विवाद को लेकर 18 मार्च 2023 को इन सभी के खिलाफ तलवाड़ा थाने में धारा 354, 341, 323, 509, 506, 54 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं, दिलबाग सिंह के बयान पर शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और लड़की के खिलाफ तलवाड़ा थाने में धारा 341, 323, 34 आईपीसी के तहत क्रॉस केस दर्ज किया गया है।

इस केस की जांच इंस्पेक्टर केवल कृष्ण थाना तलवाड़ा कर रहे थे। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर केवल कृष्ण ने शिकायतकर्ता को बताया कि दिलबाग सिंह को लगी चोट की रिपोर्ट में गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है। इस मामले में इंस्पेक्टर केवल कृष्ण पुलिस स्टेशन तलवाड़ा शिकायतकर्ता के खिलाफ अतिरिक्त अपराध न करने के बदले में शिकायतकर्ता से 40,000 की मांग कर रहा था। जिस पर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो में आकर शिकायत दर्ज कराई।

 

शिकायतकर्ता जगपाल सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो यूनिट के पुलिस उप कप्तान मनीष कुमार ने सरकारी गवाह लेकर जाल बिछाया। इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह विजिलेंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर ने इंस्पेक्टर केवल कृष्ण पुलिस स्टेशन तलवाड़ा को शिकायतकर्ता जगपाल सिंह से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मौके पर ही रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।

इस संबंध में आरोपी इंस्पेक्टर केवल कृष्ण थाना तलवाड़ा के खिलाफ थाना विजिलेंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी इंस्पेक्टर केवल कृष्ण थाना तलवाड़ा को 12 अक्टूबर को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *