आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। बीसीसीआई की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रदेश की सीनियर पुरुष क्रिकेट की घोषणा कर दी है। शिमला के निखिल गांगटा को टीम की कमान सौंपी गई है। एचपीसीए की टीम सलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है। चार खिलाड़ी स्टैंडबाई रखे हैं।
हिमाचल प्रदेश की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम 23 नवंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी से पहले चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के साथ दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। हिमाचल की टीम अपने पूल में आंध्रा, उत्तर प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के साथ मैच खेलेगी। 16 और 18 नवंबर को यूटी में चंडीगढ़ टीम के साथ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। टीम के राजीव कुमार, होंगे। आशीम नारंग सहायक कोच, विक्रमजीत मलिक बोलिंग कोच रहेंगे। उधर, एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी और दो प्रैक्टिस मैचों के लिए हिमाचल की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है। बताया कि 16 सदस्यीय टीम के अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाई रखा गया है।
ऋषि धवन और प्रशांत चोपड़ा भी टीम में शामिल
हिमाचल की टीम में कप्तान निखिल गांगटा, कंवर अभिनय सिंह, एकांत सेन, विनय गलेटिया, आकाश वशिष्ठ, अर्पित गुलेरिया, वैभव अरोड़ा, ऋषि धवन, मयंक डागर, सुमित वर्मा, मुकुल नेगी, प्रशांत चोपड़ा, अमित कुमार, अंकित कलसी और अंकुश बैंस शामिल हैं। इसके अलावा विपिन शर्मा, दिवेश शर्मा, आयुष जंवाल और नितिन शर्मा को स्टैंडबाई रखा गया है।
कब-कब होंगे हिमाचल के मैच
23 नवंबर हिमाचल बनाम आंध्रप्रदेश
25 नवंबर हिमाचल बनाम यूपीसीए
29 नवंबर हिमाचल बनाम असम
01 दिसंबर हिमाचल बनाम अरुणाचल
03 दिसंबर हिमाचल बनाम राजस्थान
05 दिसंबर हिमाचल बनाम गुजरात